नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी गौतम खेतान की पत्नी रीतू खेतान का बैंक खाता अटैच (जब्त) कर लिया. खाते में 7.49 लाख रुपये थे. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन से संबंधित कानून के तहत आईसीआईसीआई बैंक स्थित रीतू खेतान का खाता अटैच कर लिया है. एजेंसी के अनुसार, रीतू खेतान ने कालाधन (अघोषित विदेशी आय व संपत्ति) और आयकर कानून 2015 के तहत अपराध किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी ने कहा कि रीतू खेतान विदेशी संपत्ति या कंपनी या बैंक खाते में लाभार्थी थी, लेकिन उन्होंने आयकर प्राधिकरण के समक्ष दाखिल अपने आयकर र्टिन में उसका खुलासा नहीं किया. ईडी के अधिकारी ने बताया, "सिंगापुर और मॉरीशस स्थित उनके विभिन्न व्यक्तिगत और कंपनी के बैंक खातों में धनशोधन का मामला पाया गया है. इन खातों में वह लाभार्थी रही हैं."अधिकारी ने बताया, "जांच से खुलासा हुआ है कि उनके नाम, उनके स्वामित्व वाली कंपनियों के नाम और उनके ससुर और पति के नाम विदेशी बैंकों में खाते थे. इनमें सिंगापुर स्थित बर्कले बैंक और बैंक ऑफ सिंगापुर के खाते शामिल हैं." अधिकारी ने बताया कि विदेशी बैंक खातों में भारी मात्रा में धन देश के भीतर भेजा गया है. 


गौतम खेतान को इसी 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने कहा कि गौतम खेतान के खिलाफ भ्रष्टाचार और धन शोधन के अन्य मामले लंबित हैं. ईडी ने गौतम खेतान और उनकी पत्नी के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून के तहत नया आपराधिक मामला दर्ज किया है. नया मामला उनके खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दर्ज एक मामले के आधार पर किया गया है.