EPFO e Statement Passbook download: आजकल कई लोगों की ऐसी शिकायत आ रही है कि नौकरी करते वक्‍त कंपनी उन लोगों का पीएफ काट लेती है, लेकिन जब वे नौकरी छोड़ते हैं तो पासबुक में PF जमा नहीं होता है या कई बार लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि सैलरी के वक्‍त PF ज्‍यादा काट लिया जाता है और जब वे PF पासबुक देखते हैं तो वहां उतना अमाउंट जमा नहीं रहता है. ऐसे में अगर आप भी PF के सदस्‍या हैं और हर माह आपका PF कटता है तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए क्‍योंकि इस तरह से आपको भारी नुकसान हो सकता है. आप हर माह PF कैसे देख सकते हैं? ये रहा तरीका.       


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन



EPF स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें 


  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाना होगा. 

  • यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और लॉग इन पर क्लिक करना होगा.

  • लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का सेलेक्‍ट करें. 

  • यहां आपको पासबुक PDF फॉर्मेट में मिल जाएगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

  • एक्जेम्प्टेड संस्थानों (Exempted PF Trust) की पासबुक को यहां नहीं देखा जा सकता है क्‍योंकि ये संस्थान PF ट्रस्ट को खुद मैनेज करते हैं.

  • अगर आप अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो यहां से पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए आप EPFO के मेंबर पोर्टल पर जा सकते हैं. https://unifiedportal mem.epfindia.gov.in/memberinterface/)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं