नई दिल्ली : बैंक करीब 60 लोन खातों के रिजोल्यूशन की तैयारी कर रहे हैं. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार इसमें से ज्यादातर खाते बिजली सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के हैं. 7 जून के सर्कुलर के बाद बैंकों को 30 दिन के भीतर रिजोल्यूशन प्लान के लिए इंटर क्रेडिटर एग्रीमेंट साइन करना है. जी बिजनेस को जानकारी मिली है कि 5 जुलाई तक इन सभी खातों के लेंडर्स के बीच इंटर क्रेडिटर एग्रीमेंट साइन कर लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCLT नहीं जा सकेंगे बैंक
सूत्रों का कहना है कि इंटर क्रेडिटर एग्रीमेंट साइन होने पर बैंक NCLT नहीं जा सकेंगे. आपको बता दें 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले खातों के लिए इंटर क्रेडिटर एग्रीमेंट की प्रक्रिया है. जिन 60 खातों को के रिजोल्यूशन की तैयारी की जा रही है. उनमें प्रमुख रूप से जेपी पावर सिंगरौली, एस्सार पावर गुजरात, जय प्रकाश पावर बीना, प्रयागराज पावर, जिंदल इंडिया थर्मल पावर और जीएमआर छत्तीसगढ़ पावर के खाते हैं.


इसी हफ्ते सभी 60 खातों के इंटर क्रेडिटर एग्रीमेंट साइन कर लिए जाएंगे. इसमें अधिकतर कंपनियां बिजली क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं.