नई दिल्ली : एक तरफ रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम तरह की सुविधाएं शुरू कर रहा है, वहीं पैसेंजर कुछ ऐसी हरकतें कर रहे हैं कि रेलवे को मजबूरन यात्री सुविधाओं में कटौती करनी पड़ रही है. यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे की तरफ से ट्रेनों में अलग- अलग सुविधाएं दे जाती हैं. पिछले दिनों रेलवे ने तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में एलसीडी स्क्रीन की सुविधा दी थी. लेकिन अब रेल मंत्रालय अपनी इन प्रीमियम ट्रेनों से एलसीडी हटाने का निर्णय लिया है. रेलवे की तरफ से यह कदम यात्रियों की हरकत के कारण उठाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि पिछले दिनों रेलवे की तरफ से यात्री सुविधाओं के तहत ट्रेन के कोच में यात्रियों के एंटरटेनमेंट के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया था. इन एलसीडी में पहले से डाटा सेव है. यानी आप वहीं चीजें देख सकते हैं जो इनमें पहले से हैं. यानी आपके पास लाइव देखने की सुविधा नहीं होती. हालांकि इनमें फिल्‍में, वीडियो, गानें, एजुकेशनल वीडियो आदि काफी चीजें हैं.


नीरव मोदी घोटाले के बाद PNB की मुंबई ब्रांच में एक और बड़ा फ्रॉड


मॉर्डन सुविधाओं से लैस तेजस एक्‍सप्रेस को पिछले साल 24 मई से शुरू किया गया है. इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस, फायर स्‍मोक डि‍टेक्‍शन सिस्‍टम, CCTV कैमरा आदि भी हैं. इस ट्रेन में एलसीडी स्‍क्रीन भी लगाई गई हैं. लेकिन शायद यात्रियों को तेजस का यह सफर रास नहीं आया और ट्रेन के कोच में कई एलसीडी स्क्रीन टूट गई या फिर सही से यूज नहीं करने के कारण खराब हो गई.


नीरव मोदी और माल्या ही नहीं, ये 31 कारोबारी भी विदेश फरार, पढ़िए पूरी लिस्ट


इतना हीं नहीं कुछ यात्री तो इन एलसीडी स्क्रीन को निकालकर अपने साथ ले गए. ऐसे में जल्द रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों से प्रीमियम सुविधाएं हटाने का निर्णय ले सकता है. इससे पहले आईआरसीटीसी ने आई टिकट की सुविधा को बंद कर दिया है.