Federal Reserve Repo Rate: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक बार फ‍िर ब्‍याज दर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है. यह लगातार छठा मौका है जब‍ फेड र‍िजर्व ने ब्याज दर को 5.25% से 5.5% के बीच बरकरार रखा है. यह दर प‍िछले दो दशक में सबसे ज्यादा है. दो दिन की मीट‍िंग के बाद जारी बयान में कहा गया हाल‍िया संकेतों से पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियां अच्छी रफ्तार से चल रही हैं. हालांकि, भविष्य की आर्थिक स्थिति अन‍िश्‍च‍ित है और फेड र‍िजर्व महंगाई दर के खतरे को लेकर सतर्क है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई दर के 2% पर आने पर बदलेगी ब्‍याज दर


फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने कहा ब्याज दर को तब तक कम नहीं क‍िये जाने की उम्‍मीद है जब तक क‍ि महंगाई दर घटकर 2% के आसपास पहुंच जाती. ब्‍याज दर में बदलाव नहीं करने के फैसले पर सभी कमेटी मेंबर ने सहमति जताई है. यह तीसरा मौका है जब इस साल फेडरल रिजर्व (अमेरिका का केंद्रीय बैंक) की तरफ से ब्याज दर में क‍िसी प्रकार का इजाफा नहीं कि‍या गया. पिछले साल भी चार बार ब्याज दर में बढ़ावा नहीं क‍िया गया था.


ब्याज दर में 26 जुलाई 2023 को बढ़ोतरी की गई
फेड र‍िजर्व की तरफ से आखिरी बार ब्याज दर में 26 जुलाई 2023 को बढ़ोतरी की गई थी. उस समय महज 0.25% की बढ़ोतरी की गई थी. दरअसल, मार्च 2022 से जुलाई 2023 के बीच 11 बार फेड र‍िजर्व की बैठक हुई थी, इस दौरान महंगाई दर को कम करने के लिए 5.25% तक ब्याज दर बढ़ाई गई थी. गौरतलब है कि साल 2022 में अमेर‍िका में महंगाई दर 40 साल के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. हालांकि इसके बाद ब्‍याज दर में ग‍िरावट देखी जा रही है.


प‍िछले साल जून में र‍िकॉर्ड लेवल पर थी महंगाई
जून 2022 में महंगाई दर के 9.1% तक पहुंचने के बाद सालाना उपभोक्ता महंगाई दर जून 2023 में घटकर 3% पर पहुंच गई. लेकिन अगस्त में बढ़कर यह फ‍िर से 3.7% हो गई. इसके बाद दिसंबर में यह घटकर 3.4% हो गई. मार्च में अमेरिका में सालाना उपभोक्ता मुद्रास्फीति 3.5% और मासिक आधार पर 0.4% बढ़ी, जो दोनों ही बाजार के अनुमान से ज्‍यादा थी.


फेड की तरफ से ब्‍याज दर जारी क‍िये जाने के बाद शेयर बाजार में म‍िला-जुला रुख देखा गया. डाउ जोंस इंडस्‍ट्र‍ियल एवरेज 0.23 प्रत‍िशत बढ़कर 37,903.30 पर बंद हुआ. इसके अलावा S&P 500, 17.30 अंक की ग‍िरावट के साथ 5,029 अंक पर बंद हुआ. नैस्‍डैक कम्‍पोज‍िट 52.34 अंक टूटकर 15,646 अंक पर आ गया.