Flight Booking Charges: आप अक्‍सर फ्लाइट से सफर करते हैं? इसके ल‍िए आप पेमेंट भी वन गो में करते हैं. लेक‍िन क्‍या आपने सोचा है फ्लाइट की एक सीट के बदले द‍िए जाने वाले पैसे में क‍ितने तरह के चार्ज शाम‍िल होते हैं. शायद ही आपने इस पर गौर क‍िया हो. दरअसल, फ्लाइट टिकट में कई तरह के चार्ज (components of flight ticket fare) जुड़े होते हैं. इन सबको म‍िलाकर ट‍िकट के बदले एक तय रकम यात्री को एयरलाइन को चुकानी होती है. इस बारे में एविशशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने बताया क‍ि फ्लाइट टिकट में क‍ितने तरह के चार्ज शाम‍िल होते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन का चार्ज
डीजीसीए की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हर एयरलाइन बेस फेयर, एयरलाइन फ्यूल चार्ज (Airline Fuel Charge), कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विमेंट फीस (यद‍ि एप्लीकेबल हो), कन्वेनिएंस चार्ज आद‍ि वसूलती हैं.


एयरपोर्ट अथॉरिटी का चार्ज
फ्लाइट टिकट के क‍िराये में (components of flight ticket fare) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का भी चार्ज शाम‍िल होता है. AAI आपसे पैसेंजर्स सर्विसेस फीस वसूलता है. यानी एक फ्लाइट ट‍िकट ब‍िकने पर AAI की भी कमाई होती है.


एयरपोर्ट ऑपरेटर का शुल्‍क
जब आप कोई भी फ्लाइट टिकट (Flight ticket) बुक करते हैं तो एयरलाइन और एएआई के साथ में एयरपोर्ट ऑपरेटर भी शुल्‍क लेता है. इस शुल्‍क में एयरपोर्ट डेवलपमेंट फीस और यूजर डेवलपमेंट फीस शामिल होती है.


सर्विस टैक्स लेती है सरकार
ऊपर बताए गए तीन चार्ज के अलावा सरकार भी सर्व‍िस टैक्‍स लेती है. आप जो फ्लाइट टिकट (Flight Ticket) की बुक‍िंग करते हैं, उसमें सरकार की भी हिस्सेदारी होती है. सरकार आपके टिकट में सर्विस टैक्स लेती है. ये सभी चीजें म‍िलकर ही ट‍िकट का फाइनल प्राइस तय होता है.


ऑप्शनल चार्ज
फ्लाइट क‍िराये के अलावा कुछ यात्री ऑप्‍शनल चार्ज भी देते हैं. इन चार्ज में पसंदीदा सीट से मील- स्‍नैक्‍स या ड्रिंक्स आद‍ि तक के चार्ज होते हैं. कुछ लोग एयरलाइन का लाउंज, चेक इन बैगेज चार्ज, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट चार्ज आद‍ि भी पे करते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर