SK Finance: अगर आप भी शेयर बाजार में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एसके फाइनेंस के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को रोक दिया है. एसके फाइनेंस, वाहन वित्त और व्यवसाय ऋण पर आधारित एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी है. बाजार नियामक की वेबसाइट पर दी जानकारी में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कहा कि एसके फाइनेंस के आईपीओ के संबंध में ‘निष्कर्ष जारी करने पर रोक लगाई गई है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, ऐसा करने की वजह इसमें नहीं बताई गई है. सेबी की भाषा में ‘निष्कर्ष’ जारी होने का मतलब आईपीओ के लिए हरी झंडी मिलना होता है. जयपुर स्थित ऋणदाता ने इस साल मई में पूंजी बाजार नियामक के समक्ष आईपीओ के लिए अपने शुरुआती कागजात दाखिल किए थे. प्रस्ताव के मसौदे के मुताबिक, एसके फाइनेंस की आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करने की योजना थी. इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,700 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) कर रहे थे.