नई दिल्ली: अगर आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Delhi Metro Pink Line) के चार मुख्य मेट्रो स्टेशन 12 जुलाई से 15 जुलाई 2021 (सोमवार से गुरुवार) के बीच बंद रहेंगे. आप इन स्टेशनों से सफर नहीं कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसकी जानकारी शेयर की है.


ये मेट्रो स्टेशन रहेंगी प्रभावित 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएमआरसी के अनुसार, पिंक लाइन पर आईपी एक्सटेंशन से त्रिलोकपुरी और मयूर विहार फेज-1 से मयूर विहार पॉकेट-1 के बीच मेट्रो सर्विस बंद रहेगी. वहीं, मंडावली-वेस्ट विनोद नगर, ईस्ट विनोद नगर-मयूर विहार फेज-2, त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट-1 के मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें- Income Tax रिटर्न भरने की टेंशन खत्म! नए ई-पोर्टल पर मिलेंगे CA, जानिए कैसे मिलेगा लाभ


डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी


डीएमआरसी ( Delhi Metro Rail Corporation) ने ट्वीट कर कहा कि पिंक लाइन पर मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी-संजय झील के बीच ओएचई (OHE) यानी ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम को दोनों तरफ पहले से ऑपरेशनल सिस्टम के साथ जोड़ना है. ऐसे में इसको पूरा करने के लिए सोमवार से गुरुवार तक पिंक लाइन के इस हिस्से पर मेट्रो सर्विस को रेगुलेट किया जाएगा. लाइन के ज्यादातर हिस्से पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- TCS-HUL समेत Sensex की टॉप-6 कंपनियों की मार्केट वैल्यू गिरी, जानें किसकी हुई मोटी कमाई और किसे हुआ नुकसान


16 जुलाई सर्विसेज होंगी सामान्य 


मजलिस पार्क से मयूर विहार फेज-1 तक मेट्रो सामान्य रहेगी. दूसरी तरफ आईपी एक्सटेंशन से मौजपुर/शिव विहार के बीच भी मेट्रो सर्विस सामान्य रहेंगी. ओएचई इंटरलिंकिंग का काम मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी-संजय झील मेट्रो स्टेशनों के बीच होगा. पिंक लाइन पर चार दिनों के लिए प्रभावित चार स्टेशनों से 16 जुलाई से पैसेंजर्स पहले की तरह ही सफर कर सकेंगे. पिंक लाइन पर कुल 38 स्टेशन हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV