Rakhi 2023: देश में हर रोज हजारों की संख्या में लोग बस से ट्रैवल करते हैं. बस के जरिए लोग छोटी दूरी की और लंबी दूरी की भी यात्रा तय करते हैं. वहीं बस से सफर करते हुए लोगों को किराया भी देना होता है. हालांकि अब बीजेपी सरकार की ओर से बस में यात्रा करने वाले लोगों के लिए अहम ऐलान किया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर सिटी बसों में मुफ्त यात्रा करने का ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षाबंधन का त्योहार
अगस्त महीने के आखिर हफ्ते में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भाई और बहनों के बीच के त्योहार रक्षाबंधन का जश्न मनाने के अवसर पर राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की. इस ऐलान के जरिए रक्षाबंधन के दिन प्रदेश में महिलाएं मुफ्त बस सेवा का आनंद ले सकेंगे. इसके तहत उत्तर प्रदेश के 14 जिलों की महिलाएं 30 और 31 अगस्त को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.


यहां मिलेगी फ्री बस सेवा
संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी के जरिए जारी आदेश के अनुसार उन जिलों के बारे में भी बताया गया है, जहां मुफ्त बस सेवा प्रदान की जाएगी. इसके तहत लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली में विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के जरिए मुफ्त बस यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी. 


पहले भी किए हैं ऐलान
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर इस तरह का कदम उठाया है. सरकार पिछले कुछ वर्षों से इस त्योहार पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है. इस साल यह शुभ त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को सरकार की ओर से फ्री बस सेवा से काफी राहत भी मिलती है.