नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले अमेजन (Amazon) पर फ्रीडम सेल (Freedom Sale) का आयोजन किया गया है. हालांकि, सेल की शुरुआत तो 8 अगस्त को ही हो गई थी. यह सेल 11 अगस्त तक चलेगी. SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा. यह सुविधा EMI ऑप्शन पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा नो कॉस्ट EMI, फ्री डिलीवरी और एक्सचेंज ऑफर पर 6000 तक की छूट भी ऑफर की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सेल के तहत फैशन प्रोडक्ट पर कस्टमर्स को 80 फीसदी तक छूट मिलेगी. मोबाइल एंड एसेसरीज पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. होम एंड किचन  प्रोडक्ट्स पर 30 से 75 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. रोजाना इस्तेमाल की चीजें 99 रुपये से शुरू हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स 179 रुपये से शुरू हो रही है. टीवी और अप्लायंस पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर की जा रही है. अमेजन डिवाइसेस पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट  ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा अमेजन एप के जैकपॉट विनर को 5 लाख रुपये का प्राइज मिलेगा.


Amazon प्राइम डे सेल के दिन कंपनी की एक गलती और 9 लाख का कैमरा 6500 रुपये में बिका



OnePlus 7 स्मार्टफोन पर 32999 रुपये में मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर पर 2000 रुपये की छूट अलग से मिल रही है. साथ ही 6 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा मिल रही है. Samsung Galaxy M30 पर 2500 रुपये की छूट मिल रही है. 16490 रुपये का फोन 13999 रुपये में मिल रहा है. Samsung Galaxy M20 पर 1400 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 13399 रुपये का फोन 11999 रुपये में मिल रहा है. Redmi 7 पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 10999 रुपये का फोन 8499 रुपये में मिल रहा है.