Elon Musk Net worth: दुनिया के सबके अमीर उद्योगपति एलन मस्क के बाद एक ऐसे रिकॉर्ड बनाते दा रहे हैं, जिसे तोड़ पाना आसान नहीं है. अब उन्होंने दौलतमंदों के बीच ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ना तो दूर फिलहाल दुनियाभर के अरबपति उससे बारे में सोच भी नहीं सकते. पहले 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया और अब 500 अरब डॉलर के रिकॉर्ड को तोड़ने के नजदीक पहुंच गए हैं. ये नंबर कोई आम नंबर नहीं बल्कि एलन मस्क की अथाह संपत्ति का आंकड़ा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलन मस्क के पास कितनी संपत्ति  


Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स धरती के ऐसे पहले इंसान बन गए हैं, जिन्होंने 400 अरब डॉलर की संरप्ति का आंकड़ा पार कर लिया.  टेस्ला (Tesla) और स्टारलिंक (Starlink), एक्स ( X) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk)पिछले एक हफ्ते  400 बिलियन डॉलर थी. हफ्तेभर में उनकी दौलत इतनी बढ़ गई कि वो जल्द ही 500 अरब डॉलर के आंकड़े को भी पार कर लेंगे. 


 एलन मस्क के पास कितनी दौलत  


18 दिसंबर को उनक संपत्ति  486 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई. 500 अरब डॉलर से बस को कुछ ही कदम दूर रह गए हैं. जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते हैं मस्क की दौलत में बपंर तेजी आ गई है. उनपर मानो डॉलर की बरसात हो रही हो. हफ्तेभर में उन्होंन 100 अरब डॉलर कमा लिए. अब सवाल ये उठता है कि आखिर उनके पास इतना पैसा आता कहां से हैं ? 


कहां से आ रहा है मस्क के पास इतना पैसा ? 


साल 2024 में मस्क की संपत्ति दोगुनी हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के शेयर (Tesla Share) में शानदार तेजी आने से मस्क की दौलत में बपंर इजाफा हो रहा है. डोनाल्ड ट्रंप को जीत की वजह से टेस्ला के शेयरों में तेजी आ रही है. महीनेभर में टेस्ला के शेयर में 36 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं. वहीं उनकी दूसरी कंपनी स्पेसएक्स भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. अंतरिक्ष स्टेशन को फिर से सप्लाई के लिए नासा के साथ उनका रॉकेट अनुबंध हुआ है.  स्पेसएक्स की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है.  इसके अलावा मस्क के हाथों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की भी कमान है.  इनसब के अतिरिक्त न्यूरोलिंक, एक्सएआई और बोरिंग कंपनी के भी मालिक है. बता दें कि टेस्ला में मस्क की 13 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा उनके पास 304 मिलिय एक्सप्रेशर योग्य स्टॉक विकल्प हैं. स्पेसएक्स में उनकी 42 फीसदी हिस्सेदारी है. एक्सकॉर्प में मस्क 79 फीसदी का मालिकाना हक रखते हैं. ये सब जगहें हैं, जहां से एलन मस्क के पास पैसा आ रहा है.