नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस वितरक गेल इंडिया लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी डब्ल्यूजीएल से 25 लाख टन गैस खरीद का अनुबंध किया है। यह अनुबंध 20 साल तक गैस खरीद के लिये किया गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की अनुषंगी गेल ग्लोबल यूएसए एलएनजी एलएलसी ने अमेरिकी कंपनी डब्ल्यूजीएल मिडस्ट्रीम इंक से मैरीलेड स्थित कोव पाइंट टर्मिनल में प्राकृतिक गैस खरीद का करार किया गया है, जिससे सालाना 25 लाख टन एलएनजी का उत्पादन किया जा सकेगा।’


डब्ल्यूजीएलएम अमेरिका की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी डब्ल्यूजीएल होल्डिंग्स की अनुषंगी है। इससे पहले गेल ने लुइसियाना में चेनेयर एनर्जी इंक के सबीमा पास टर्मिनल में 35 लाख टन सालाना एलएनजी की खरीद का करीब दो दशक का अनुबंध किया था।