Adani Power Plant: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी के लिए आई खुशखबरी, लिया ऐसा फैसला देशभर में हो रही है तारीफ!
Gautam Adani Power Plant: अडानी के पावर प्लांट (Adani power plant) के जरिए देश का नाम काफी रोशन हो रहा है. अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) का गोड्डा (झारखंड) में पावर प्लांट स्थित है. इस प्लांट की वजह देश को काफी फायदा हो रहा है.
Gautam Adani Power Plant: अडानी के पावर प्लांट (Adani power plant) के जरिए देश का नाम काफी रोशन हो रहा है. अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) का गोड्डा (झारखंड) में पावर प्लांट स्थित है. इस प्लांट की वजह देश को काफी फायदा हो रहा है. इसके साथ ही बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति भी शुरू हो गई है. कंपनी ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही पावर प्लांट की दूसरी यूनिट को भी जल्द शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है.
बिजली की हो रही है सप्लाई?
आपको बता दें अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की 2x800 मेगावाट में से 800 मेगावाट की पहली यूनिट बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की सप्लाई कर रही है.
16,000 करोड़ का है प्रोजेक्ट
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप का यह वाला पावर प्लांट 16,000 करोड़ रुपये का है. यह प्रोजेक्ट झारखंड में स्थित है. यहां पर सभी तरह की सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह देश का पहला पावर प्रोजेक्ट है. आपको बता दें यहां से कोयले की सप्लाई ट्रेन के जरिए की जाती है. इस प्लांट को लगाने में चीन की तरफ से काफी मदद मिली है. यहां पर प्रोड्यूस होने वाली बिजली से बांग्लादेश की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रही है.
क्या बोले कंपनी के CEO?
अडानी पावर लिमिटेड के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि गोड्डा पावर प्लांट के जरिए भारत और बांग्लादेश के संबधों को अलग ही दिशा मिली है. इसके साथ ही बांग्लादेश में बिजली की आपूर्ति को पूरी करने में भी काफी मदद मिली है, जिससे इकोसिस्टम को नई दिशा मिली है. यह भारत और पूरे दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में स्थापित सबसे अच्छा थर्मल प्लांट है.
किस तरह से शुरू हुआ ऑपरेशन?
यह प्लांट दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कैटेगिरी में शामिल है. यह भारत का पहला ऐसा पावर प्लांट है, जिसके जरिए करीब 100 पीसदी फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी), एससीआर और जीरो वाटर डिस्चार्ज के साथ पहले दिन से ही अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
आस्ट्रेलिया से किया जा रहा कोयले का आयात
बता दें गोड्डा पावर प्लांट के जरिए आस्ट्रेलिया से कोयला भी आयात किया जा रहा है. यह प्लांट करीब 700 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. यहां पर प्लांट की चिमनी की बात की जाए तो उसकी ऊंचाई करीब 275 मीटर है. वहीं, इस प्लांट में गंगा का पानी साहेबगंज से पाइपलाइन के जरिए लाया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|