Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में इस समय कई स्टॉक्स के जरिए निवेशक पैसा छाप रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stock) की कहानी के बारे में बता रहे हैं, जिसने सिर्फ एक महीने में निवेशकों को 74.40 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. इस मल्टीबैगर शेयर का नाम जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड (GMR Power and Urban Infra Ltd) है. इस स्टॉक की कीमत में पिछले 5 कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 21.91 फीसदी बढ़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महीने में 74 फीसदी से ज्यादा बढ़ा शेयर 


एक महीने पहले यानी 21 अगस्त 2023 को कंपनी का स्टॉक 25.20 रुपये के लेवल पर था. इस स्टॉक में एक महीने में 74.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, एक महीने में शेयर 18.75 रुपये बढ़ गया है. आज जीएमआर पावर का शेयर 43.95 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 



6 महीने में 157 फीसदी बढ़ा स्टॉक


इसके अलावा अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो उस अवधि में इस स्टॉक में 157.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 6 महीने में शेयर की वैल्यु में 26.90 रुपये का इजाफा हो गया है. 


शेयर में कहां से आई तेजी?


जीएमआर पावर स्टॉक में पिछले कुछ दिनों में काफी रैली देखने को मिली है. 12 सितंबर 2023 को कंपनी को को उत्तर प्रदेश में 2,470 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है, जिसके बाद में शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है. इस खबर के बाद में कंपनी का स्टॉक अगले कारोबारी दिन में ही 10 फीसदी बढ़ गया था. 



कितना है शेयर का RSI?


स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 79.6 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह ओवरबॉट ज़ोन में कारोबार कर रहा है. जीएमआर पावर के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं.


कितनी रही है कंपनी की कमाई?


इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में, जीएमआर पावर ने जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 212.7 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 205 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान रेवेन्यू 1163.4 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में बढ़कर 1190.4 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, जून तिमाही में EBITDA मार्जिन सालाना 13.13% के मुकाबले बढ़कर 14.36% हो गया. Q1 के दौरान EBIDTA पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 140.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 161.5 करोड़ रुपये रहा.


GMR Power & Urban Infra का क्या है कारोबार?


जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा मुख्य रूप से बिजली उत्पादन, कोयला की माइनिंग, हाइवे डेवलपमेंट, विशेष आर्थिक क्षेत्रों के विकास, रखरखाव और संचालन और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध गतिविधियों सहित निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)