Online Lottery System: गोवा सरकार की तरफ से ऑनलाइन लॉटरी शुरू की जा रही है. इसका पहला ड्रा 24 नवंबर को होगा. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया क‍ि प्‍ले ऑफ चांस (Play of Chance) को गेम‍िंग एंड एंटरटेनमेंट के रूप में अब देशभर में स्वीकार किया जाता है. गोवा सरकार के स्‍मॉल सेव‍िंग एंड लॉटरी डायरेक्‍टर नारायण गड ने आश्‍वासन द‍िया क‍ि यह प्रोसेस पूरी तरह पारदर्शी होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड लाइसेंस से ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी


उन्‍होंने कहा क‍ि तकनीक के जर‍िये हम ऑनलाइन लॉटरी प्रोसेस से नया स्‍टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं. टेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड प्रोडक्‍ट से ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और इसको बेहतर तरीके से ऑपरेट क‍िया जा सकेगा. ऑनलाइन लॉटरी के जर‍िये इस स‍िस्‍टम को पूरी तरह रेग्‍युलेट क‍िया जा सकेगा. गड ने बताया क‍ि लॉटरी का पहला ड्रा 24 नवंबर को क‍िया जाएगा.


'ग्रेट गोवा गेम्स' अग्रणी बनने के लिए तैयार
सरकारी प्रवक्ता ने कहा क‍ि स्‍मॉल सेव‍िंग और लॉटरी डायरेक्‍टरेट, गोवा सरकार की तरफ से जारी मार्केटिंग लाइसेंस के साथ 'ग्रेट गोवा गेम्स' देश की लॉटरी इंडस्‍ट्री में अग्रणी बनने के लिए तैयार है. यहां पर मौजूदा समय में बड़े लेवल पर पेपर ट‍िकट बेस्‍ड लॉटरी का काम होता है. यह भारत के 10 से ज्‍यादा राज्यों में आधिकारिक रूप से चलता है.


लॉटरी स‍िस्‍टम पूरी तरह कागज रहित
प्रवक्ता ने कहा कि ऑनलाइन लॉटरी स‍िस्‍टम पूरी तरह कागज रहित है. यह पूरे देश में लॉटरी प्रेमियों के लिए एक अच्‍छा मौका है. इसके जरिये लॉटरी में भाग्‍य आजमाने वालों को आधुन‍िक तकनीक का फायदा म‍िलेगा. रिती स्पोर्ट्स के फाउंडर अरुण पांडे, जिन्हें लॉटरी की मार्केट‍िंग एंड सेल्‍स का लाइसेंस दिया गया है ने कहा, 'हम भारत के एकमात्र पूरी तरह से तकनीक बेस्‍ड ऑनलाइन लॉटरी ब्रांड, ग्रेट गोवा गेम्स को लॉन्च करके काफी खुश है.'