Gold Price Today Delhi: सोने की कीमत बुधवार को जबरदस्‍त उछाल के साथ र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. इस द‍िन सोने ने 61,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की कीमत को पार कर द‍िया था. अब इसमें उस द‍िन के बाद से ग‍िरावट देखी जा रही है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी सोने की कीमत में ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 61,000 के लेवल से नीचे आ गया. शुक्रवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में ग‍िरावट देखी गई. गुरुवार को 60856 रुपये पर बंद होने वाले सोने के अलावा चांदी को भी लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार की तेजी के बाद कीमत में ग‍िरावट


फरवरी में भी सोने ने तेजी के मामले में प‍िछले र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया था. हालांक‍ि बाद में ग‍िरावट के बाद अब फ‍िर से इस कीमती धातु में तेजी जा रही है. जानकारों का अनुमान है क‍ि 2023 की द‍िवाली पर दोनों कीमती धातुएं तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाएंगी. सोना इस दौरान चढ़कर 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकती है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सोना 341 रुपये की ग‍िरावट के साथ 60515 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी महज 1 रुपये ग‍िरकर 74554 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है.


MCX पर आज का रेट


इससे पहले गुरुवार को MCX पर सोना 60856 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74555 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी. बुधवार की र‍िकॉर्ड तेजी के सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट देखी जा रही है. सर्राफा बाजार में गुरुवार को तेजी का स‍िलस‍िला जारी रहा. कारोबारी सत्र के अंत में 24 कैरेट वाला सोना 60623 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 74164 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गए. इसी तरह 23 कैरेट वाला सोना 60380 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55531 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ.


चेक करें रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहले, सबसे आगे