Gold Price: सोने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड...65000 के पार निकला, चांदी भी मजबूत; जानिए क्यों आ रही तेजी?
Gold Price on Record High: सोने की कीमत में मार्च की शुरुआत से ज्यादा तेजी देखी जा रही है. 21 फरवरी को 24 कैरेट वाला सोना 62226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. 29 फरवरी को इसका रेट 62282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
Gold-Silver Rate Today: सोने का रेट दिन पर दिन चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. सोने की कीमत में यह तेजी वेडिंग सीजन के अलावा और भी दूसरे कारणों से आ रही है. सोना सोमवार (7 मार्च) को 690 रुपये की तेजी के साथ अब तक के रिकॉर्ड लेवल 65635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने का अब तक का ऑल टाइम हाई है. सर्राफा बाजार में सोने के अलावा चांदी में भी तेजी देखी जा रही है. सोने के 65000 के पार जाने के साथ ही चांदी भी 72000 के पार चल रही है.
10 दिन में 3400 रुपये की तेजी
सोने की कीमत में मार्च की शुरुआत से ज्यादा तेजी देखी जा रही है. 21 फरवरी को 24 कैरेट वाला सोना 62226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. 29 फरवरी को इसका रेट 62282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. लेकिन 1 मार्च को यह 62592 रुपये पर खुलकर 62816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 7 मार्च को सोने का रेट 65049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. इसके बाद सोमवार यानी 11 मार्च की सुबह सोने का रेट चढ़कर 65635 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से सोने के रेट में 10 दिन में ही करीब 3400 रुपये का भारी उछाल आया है.
11 मार्च को सोने और चांदी का रेट
24 कैरेट वाला सोना---65635 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाला सोना---65372 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाला सोना---60122 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाला सोना---49226 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत---72539 रुपये प्रति किलो
क्यों आ रही सोने में तेजी?
सोने की कीमत चढ़कर ऑल टाइम हाई 65635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. लेकिन अगर आप भी इसमें तेजी आने का कारण जानना चाहते हैं तो आपको बता दें यह तेजी शादियों के सीजन के कारण नहीं बल्कि दूसरे कारणों से आ रही है. जानकारों का कहना है कि सोने में यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से मौद्रिक नीति में बदलाव की उम्मीद के कारण आ रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और इजरायल-हमास के बीच जारी तनाव के बीच दुनियाभर के सेंट्रल बैंक गोल्ड की खरीदारी कर रहे हैं.
पड़ोसी मुल्क चीन इस समय सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी कर रहा है. गोल्ड और सिल्वर की कीमत अगले कुछ दिन तक तेजी बने रहने की उम्मीद है. अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दर में कटौती होती है तो मई तक सोने का रेट चढ़क 70 हजार रुपये तक पहुंच सकता है. इसी तरह चांदी में भी तेजी आने की उम्मीद है.