नई दिल्ली : Gold Price Today in Delhi : अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से म‍िल रहे कमजोर रुझान के बाद देश में भी सोने के रेट में कमी देखी जा रही है. राजधानी द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना प्रत‍ि 10 ग्राम 23 रुपये टूटकर 47,814 रुपये पर पहुंच गया. सोने का यह भाव र‍िकॉर्ड लेवल से करीब 8000 रुपये कम है.


चांदी के भाव में बदलाव नहीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,837 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था. चांदी के भाव में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं देखा गया और यह 61,835 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर ही बनी रही. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,836 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी.


ये भी पढ़ें : इस स्‍टॉक ने एक साल में 1 लाख को बना दिया 83 लाख, शेयर में अभी भी है दम!


र‍िकॉर्ड लेवल से 14 हजार रुपये नीचे


सोने की तरह चांदी पिछले साल के र‍िकॉर्ड रेट 76,004 रुपये से 14,169 रुपये प्रति किलो सस्ती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हल्‍की गिरावट के साथ 1,817 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 22.94 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही.


कैसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच


- 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है. 
- 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है. 
- 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा. 
- 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
- 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.


ये भी पढ़ें : हर महीने जमा करें 1000 रुपये, इस तरह मिलेगा 2 करोड़ से ज्यादा का फंड!


घर बैठे ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव


अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें