Gold Price: आज भी 59000 के नीचे चल रहा सोना, चांदी भी हो गई सस्ती, जानें क्या है भाव
Gold Price Today on MCX: सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इसमें आज कोई खास इजाफा देखने को नहीं मिला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि 10 ग्राम गोल्ड का भाव आज क्या है.
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी आज ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें. गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट जारी है. वहीं, मंगलवार (22 अगस्त) को सोने का भाव 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी सस्ती हो गई है. चलिए आपको बताते हैं कि आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव है.
MCX पर लेटेस्ट रेट्स
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी आज 0.09 फीसदी फिसलकर 71598 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.
क्या है 22 कैरेट गोल्ड का भाव?
22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो आज मुंबई में 10 ग्राम सोने का भाव 54,200 रुपये, गुरुग्राम में 54,300 रुपये, कोलकाता में 54,200 रुपये, लखनऊ में 54,300 रुपये, बैंगलोर में 54,200 रुपये, जयपुर में 54,300 रुपये, पटना में 54,100 रुपये, भुवनेश्वर में 54,200 रुपये और हैदराबाद में 54,200 रुपये है.
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने के भाव में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. यूएस में गोल्ड का भाव 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 1,895.70 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है.
इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.