सोना और गिरा, आज की कीमत 26,675 रुपए प्रति 10 ग्राम
विदेशों में नरमी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 195 रुपये की गिरावट के साथ 26,675 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये। मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बढ़ गया।
नई दिल्ली : विदेशों में नरमी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 195 रुपये की गिरावट के साथ 26,675 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये। मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बढ़ गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर लिवाली से चांदी भी 200 रुपये गिरकर 36,700 रुपये किलो रह गई। सर्राफा व्यापारियों ने सोने में गिरावट की वजह अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों में तीन वर्षों की सर्वाधिक वृद्धि को बताया। इसके बाद वैश्विक बाजार में सोने में नरमी का रख बन गया। निवेशकों को आशंका थी कि रोजगार परिदृश्य में सुधार के साथ फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने के और करीब पहुंच सकता है।
बाकी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी वैकल्पिक निवेश के बतौर सर्राफा बाजार में मांग कमजोर रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.4 प्रतिशत घटकर 1,190.40 डॉलर और चांदी 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.25 डॉलर प्रति औंस रह गई।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 195-195 रुपये घटकर क्रमश: 26,675 रुपये और 26,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, गिन्नी का भाव 23,700 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी तैयार बिकवाली दबाव में रही और इसके भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 36,700 रुपये किलो पर बंद हुए।
हालांकि, सटोरिया लिवाली बढ़ने से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 200 रुपये की तेजी के साथ 36,700 रुपये प्रति किलो हो गई। दूसरी ओर छिटपुट सौदों में चांदी सिक्का पूर्व स्तर लिवाल 62,000 रुपये और बिकवाल 63,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहे।