Gold Rate: विदेश से आई एक खबर और भारत में चढ़ गया सोना, एक ही झटके में 1144 रुपये चढ़ा भाव, चांदी 2600 रुपये महंगा
फेस्टिव सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमत में बड़ी तेजी लौट आई है. सोना एक बार फिर से चढ़ने लगा है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत बढ़ने लगा है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.
Gold-Silver Rate Today: फेस्टिव सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमत में बड़ी तेजी लौट आई है. सोना एक बार फिर से चढ़ने लगा है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत बढ़ने लगा है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिका से आई खबर के बाद सोना एक ही झटके में 1144 रुपये चढ़ गया. शुक्रवार, 13 सितंबर को सोने की कीमत 72945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
सोने की कीमत में तेजी
13 सितंबर को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत में 1144 रुपये का उछाल आया. सोना 72945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी एक ही झटके में 2600 रुपये से ज्यादा उछलकर 85795 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएसन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की कीमत के मुताबिक...
24 कैरेट वाला सोना 72945 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाला सोना 72653 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाला सोना 66818 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाला सोना 54709 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट वाला सोना 42673 रुपये प्रति 10 ग्राम
अमेरिका से आई खबर का असर
दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. इस खबर का असर भारत में सोने के दाम पर दिखा. भारत में सोना जहां अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया तो वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई को छूने लगा है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन वायदा बाजार में भी सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. अगर चांदी की बात करें तो सिल्वर के रेट 83188 रुपये से चढ़कर 85795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए.