नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट आई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर पड़ने से चांदी में भी गिरावट आई। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रूख के बीच फुटकर और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते दोनों बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मंगलवार को बाजार बंद रहा। कमजोर वैश्विक रूख के बीच न्यूयार्क में सोने के भाव घटकर 1197. 70 डॉलर प्रति औंस रह गए।


कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार में तेजी के कारण निवेशकों ने सर्राफा बाजर से धन निकाल कर पूंजी बाजार में निवेश किया इसका असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 27700 और 27500 रु प्रति 10 ग्राम मजबूत खुले। बाद में विदेशों से कमजोर रूख की खबरों से यह लुढ़कर कर अंत में 440 रू की गिरावट के साथ क्रमश: 27190 और 26990 रु प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23700 रू प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।


खरीदारी और बिकवाली के झटकों के बीच चांदी के भाव 1815 रु. की गिरावट के साथ 36885 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1920 रू की हानि के साथ 36265 रु. किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपए टूटकर 5900 : 60000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए।