Gold-Silver Price Today: द‍िवाली और धनतेरस पर सोने की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री होने के बावजूद इसकी कीमत में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही थी. बुधवार को द‍िवाली के बाद पहला ऐसा द‍िन है जब सोने के भाव में तेजी आई. हालांक‍ि खरीदारी इसल‍िए खुश हो रहे हैं क्‍योंक‍ि सर्फारा बाजार के रेट में कोई अंतर देखने को नहीं म‍िला है और ये लगभग पुराने स्‍तर पर ही हैं. बुधवार सुबह सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में म‍िला-जुला रुख रहा. वहीं, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो इसमें तेजी देखने को म‍िली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्ड फ्यूचर में 170 रुपये की तेजी
बुधवार दोपहर मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर का रेट 170 रुपये की तेजी के साथ 50672 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी समय चांदी 66 रुपये की तेजी के साथ 58912 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई. इससे पहले सेशन में सोना 50502 रुपये पर और चांदी 58846 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में म‍िला-जुला रुख
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 1 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50690 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी भी 500 रुपये ग‍िरकर 58532 रुपये प्रत‍ि किलो पर आ गई. 23 कैरेट सोने का रेट 50487 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46432 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38018 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर