Gold-Silver Price Today 23th November: शादियों का सीजन शुरू हो गया है, और सोने-चांदी की कीमत ने अपनी चाल बदल ली है. सोना आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज भारतीय वायदा बाजार में मंगलवार 22 नवंबर को सोने और चांदी दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.06 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी (Silver price Today) भी 0.30 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज क्या है सोने-चांदी का भाव?


आज सुबह सोने का भाव 52,349 रुपये पर खुला था और थोड़ी देर बाद, भाव 52,319 रुपये हो गया. वहीं, चांदी का भाव 61,125 रुपये पर खुला था और लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,166 रुपये हो गया. कल एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 52,285 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि चांदी का भाव कल वायदा बाजार में 0.53 फीसदी तेजी के साथ 60,955 रुपये पर बंद हुआ था.


अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत 


अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में तेजी है. ग्लोबल मार्केट में आज सोने का हाजिर भाव 0.06 फीसदी चढ़कर 1,739.42 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी 1.06 चढ़कर 21.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में पिछले एक महीने में 5.25 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले 6 महीनों में यह 6.22 फीसदी गिरा है. 


सर्राफा बाजार में तेजी


भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो मंगलवार को सोने की हाजिर कीमतों (Gold Price Today) में हल्का उछाल आया था और चांदी भी कल तेजी के साथ बंद हुई थी. सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत आज 30 रुपये बढ़कर 52,731 रुपये पर पहुंच गई, जबकि चांदी 856 रुपये उछलकर 61,518 प्रति किलोग्राम हो गया.