Gold Price Today, 25 June 2021: अब तो खरीद लो सोना! कीमतें 9300 रुपये तक घटीं, चांदी इस हफ्ते 4000 रुपये टूटी
Gold, Silver Rate Update, 25 June 2021: सोने की कीमतों में ठहराव आ गया है. इस हफ्ते सोना 47,000 रुपये पर आकर रुक गया है. चांदी भी 68,000 रुपये के लेवल पर बिक रही है.
Gold, Silver Rate Update, 25 June 2021: महीने की शुरुआत में सोना 49,000 रुपये के ऊपर चल रहा था, अब 47,000 के नीचे ट्रेड कर रहा है. यानी इसी महीने सोना 2000 रुपये तक सस्ता हो चुका है. चांदी भी दो हफ्ते पहले 72,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर थी, आज 68,000 के नीचे फिसल चुकी है. यानी चांदी भी इसी महीने 4000 रुपये तक सस्ती हो चुकी है.
MCX Gold: गुरुवार को सोना वायदा गिरावट के साथ खुला था, लेकिन इंट्राडे में ये 47,000 रुपये प्रति शेयर के ऊपर भी निकला, लेकिन ज्यादा देर तक वहां टिका नहीं रह सका और 47,000 के नीचे बंद हुआ, आज भी सोने की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है. फिलहाल इसमें फ्लैट कारोबार हो रहा है. रेट 46900 के करीब हैं.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: इस साल 125 रुपये तक जाएगा पेट्रोल! कीमतों में नहीं मिलेगी राहत, जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
इस हफ्ते सोने की चाल (21-25 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47074/10 ग्राम
मंगलवार 47011/10 ग्राम
बुधवार 47072/10 ग्राम
गुरुवार 46870/10 ग्राम
शुक्रवार 46900/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने का भाव (14-18 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48523/10 ग्राम
मंगलवार 48424/10 ग्राम
बुधवार 48506/10 ग्राम
गुरुवार 46958/10 ग्राम
शुक्रवार 46728/10 ग्राम
दो हफ्ते पहले सोने की चाल (7-11 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 49143/10 ग्राम
मंगलवार 49127/10 ग्राम
बुधवार 49124/10 ग्राम
गुरुवार 49198/10 ग्राम
शुक्रवार 48903/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9300 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी वायदा गुरुवार को 230 रुपये कमजोर होकर बंद हुआ है, लेकिन आज 280 रुपये ऊपर कारोबार हो रहा है. यानी कल और आज के रेट में ज्यादा फर्क नहीं है,
चांदी वायदा कल 67733 रुपये पर बंद हुआ. फिलहाल चांदी 68,000 रुपये के लेवल पर है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 67762/किलो
मंगलवार 67515/किलो
बुधवार 67932/किलो
गुरुवार 67733 /किलो
शुक्रवार 68000 /किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71879/किलो
मंगलवार 71248/किलो
बुधवार 71468/किलो
गुरुवार 67599/किलो
शुक्रवार 67598/किलो
दो हफ्ते पहले चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 71817/किलो
मंगलवार 71231/किलो
बुधवार 71884/किलो
गुरुवार 71999/किलो
शुक्रवार 72227/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 11980 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11980 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 68000 रुपये प्रति किलो पर है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: कल मिलेगी 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी! खाते में आएंगे 3 DA एरियर के पैसे?