नई दिल्ली: Gold Price Today: अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो सही मौका है. भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों (Gold price today) में गिरावट दिख रही है. लेकिन, आज चांदी (Silver price today) में तेजी देखी जा रही है. दरअसल, कमजोर ग्लोबल संकेतों (global cues) की वजह से सोने-चांदी (Gold-silver) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर आज सोने के भाव में 0.16 फीसदी की गिरावट आई. आइए जानते हैं आज का भाव. 


सोने चांदी का भाव (Gold-Silver Price)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर आज सोना 0.16 फीसदी गिर कर 46,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. और चांदी 0.1 फीसदी बढ़ कर 59,615 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. MCX पर सोने चांदी का इस हफ्ते और पिछले हफ्ते ऐसी स्थिति रही है. 


इस हफ्ते सोने की चाल (13 सितंबर-17 सितंबर)


दिन                    सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार                45,928/10 ग्राम
मंगलवार               46,205/10 ग्राम (ट्रेंडिंग जारी)


ये भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे पेंशन के नियम! सभी पर होगा लागू, यहां जानिए डिटेल


इस हफ्ते सोने की चाल (13 सितंबर-17 सितंबर)


दिन                 सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार                 46908/10 ग्राम
मंगलवार                46860/10 ग्राम
बुधवार                  46896/10 ग्राम
गुरुवार                  46076/10 ग्राम  
शुक्रवार                 46076/10 ग्राम


चांदी की नई कीमत (Silver Price 20 September 2021)


वहीं एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा चांदी भी 565 रुपये यानी 1 फीसदी फिसलकर 59,427 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.3 फीसदी गिरकर 22.33 डॉलर प्रति औंस रहा.


ये भी पढ़ें- Post Office की इन सुपरहिट स्कीम्स में हो रही है धन की वर्षा! झट से पैसे होंगे डबल, जानिए किसमें कितना मुनाफा


क्या कहते हैं एक्सपर्ट?


एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती है. घरेलू बाजार में सोने के दाम 6 महीने के निचले स्तर के करीब है. पिछले वर्ष अगस्त में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया था.


कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि अमेरिकी डॉलर और इक्विटी बाजारों में रुझान के चलते सोने की स्थित में बदलाव हो सकता है. निवेशक फेड की मौद्रिक नीति और चीन के आर्थिक स्थिति का आकलन कर रहे हैं. 


पिछले हफ्ते भी दिखी थी गिरावट 


गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाला सोना 1,130 रुपये टूटकर 45,207 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.


मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट


आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV