DA Hike 2024: दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे उनका डीए 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. हालांकि, आधिकारिक घोषणा दिवाली यानी 31 अक्टूबर के आस-पास हो सकती है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि 9 अक्टूबर को ही सरकार इसका ऐलान कर देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई भत्ते (DA) की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर की जाती है. AICPI खुदरा मूल्य को ट्रैक करता है और इसे वर्ष में दो बार संशोधित किया जाता है. डीए में बढ़ोतरी का मतलब सरकारी कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी में वृद्धि है. ऐसे समय में जब महंगाई अपने चरम पर है वैसे समय में दिवाली से पहले डीए में बढ़ोतरी की घोषणा सोने पर सुहागा की तरह है. 


तीन महीने बकाया भी मिलेगा


वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA 50% है. लेकिन अगर सरकार डीए बढ़ाने की घोषणा करती है तो 1 जुलाई, 2024 से नई दर 53% तक जा सकती है. इससे एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को लाभ होगा. क्योंकि कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का बकाया भी मिलेगा.


हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट


पिछले साल सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने दशहरे से ठीक पहले अपने कर्मचारियों को 4% डीए बढ़ोतरी के साथ दिवाली का सरप्राइज दिया है. जिससे राज्य के 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने की उम्मीद है.