HDFC Bank: अगर आपने भी HDFC बैंक से होम लोन, कार लोन या कोई भी लोन लिया है तो नए साल में बैंक ने आपको तोहफा दे दिया है. निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी से अपने लाखों ग्राहकों को राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) दर में कटौती की है. बैंक ने कुछ सलेक्टेड टेन्योर के लिए MCLR दर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम हुई लोन की ब्याज दर  


एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर दर में 5 बीपीएस की कटौती करते हुए उसे 9.20% से कम कर 9.15% कर दिया है. नई संशोधित ब्याज दरें आज से ही लागू हो गई हैं. बता दें कि एमसीएलआर दर में कटौती के साथ ही ब्याज दरों में कमी आएगी. ब्याज दर में कमी का मतलब है EMI में कमी आना.  इसका फायदा उन सभी ग्राहकों को मिलेगा, जिनका लोन एससीएलआर से जुड़ा है. ब्याज दर में कटौती से पुराने फ्लोटिंग रेट पर लिए गए लोन जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनस लोन की ईएमआई घटेगी.  बता दें कि MCLR दर वो रेट होता है, जिसपर कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को कर्ज देता है. यह बैंक की ओर से लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिस पर वो लोगों को उधार देती है.  


क्या है नई ब्याज दरें 


1. एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर घटकर 9.20% से 9.15% हो गई है.
 2. एक महीने की एमसीएलआर रेट 9.20% पर बनी हुई है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. 
3. तीन महीने की एमसीएलआर को भी 9.30% पर बरकरार है, इसमें भी बदलाव नहीं किया गया. 
4. छह महीने वाले एमसीएलआर रेट में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है, जिसे 9.50% से घटाकर 9.45% कर दिया गया है.
5. एक साल वाले एमसीएलआर रेट को 9.50% से घटाकर 9.45% कर दिया गया है. 
6. दो साल वाले एमसीएलआर 9.45% पर बरकरार है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. 
7. 3 साल वाले एमसीएलआर को 9.50% से घटाकर 9.45% कर दिया गया. 


नए-पुराने लोन पर असर  


एमसीएलआर में बदलाव का असर सीधा आपने लोन की ब्याज दर और EMI पर होगा. एचडीएफसी बैंक से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने वाले नए-पुराने ग्राहकों की ईएमआई घट जाएगी. अगर आप घर या गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो एचडीएफसी की MCLR घटने से आपको सस्ता लोन सकेगा. जिनका लोन पहले से चल रहा है, उनकी ईएमआई घट जाएगी.