नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच पेंशनभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. EPFO ने ट्वीट कर पेंशनभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर दी है. EPFO ने अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के नियम में एक बड़ी राहत दी है. नए नियमों के मुताबिक पेंशनर्स अब अपनी सुविधा और समय के हिसाब से किसी भी समय लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं. इसके अलावा इसकी वैलिडिटी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की तारीख से अगले एक साल तक वैलिड होगी. उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने अपना लाइफ सर्टिफिकेट 1 दिसंबर, 2021 को जमा कराया है तो इसकी वैधता 30 नवंबर, 2022 तक रहेगी.


EPFO ने ट्वीट कर दी जानकारी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO की ओर से पेंशन लेने वाले कर्मचारियों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के मामले में बड़ी राहत मिली है. पहले एक निश्चित समय के अंदर ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता था लेकिन अब अब पेंशन लेने वाले कर्मचारी किसी भी समय अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकेंगे. 


EPFO पेंशन लेने वाले कर्मचारियों से जुड़ा एक ट्वीट कर कहा है, 'EPS'95 पेंशनभोक्ता अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं जो जमा करने की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध होगा.' EPFO ने ट्वीट में लिखा है, 'प्रिय ईपीएफ 95 पेंशनभोक्ता. क्या आपके जीवन प्रमाण-पत्र की वैधता अवधि समाप्त हो रही है?'



ये भी पढ़ें- राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट उठाएं फायदा


जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए जनरेट कर सकते हैं सर्टिफिकेट


केंद्र सरकार के जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए आप डिजिटली लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं. जीवन प्रमाण की वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाकर आधार बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिये डिजिटल सर्टिफिकेट जनरेट किया जा सकता है. सरकारी बैंकों या पोस्‍ट ऑफिस की डोरस्‍टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए आप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बुक कर सकते हैं. पोस्‍टमैन या एजेंट के घर आने से पहले आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन नंबर, पेंशन अकाउंट जैसी डिटेल तैयार रखनी होगी.


ऐसे जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट


पेंशनर्स इंडियन बैंक्‍स एसोसिएशन (IBA) के अंतर्गत 12 सरकारी बैंकों की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इन बैंकों में भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें