Rice Price: सरकार ने सेनेगल और गाम्बिया को एनसीईएल के माध्यम से टूटे चावल का निर्यात करने के लिए 30 नवंबर तक का और समय और दे दिया है. भारत ने इन दो अफ्रीकी देशों के अनुरोध पर उन्हें टूटे चावल के निर्यात को मंजूरी दी है. केंद्र ने टूटे चावल के निर्यात पर आठ सितंबर, 2022 को प्रतिबंध लगा दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने इसके बाद 24 मई को इसमें संशोधन किया. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 30 नवंबर, 2023 की अधिसूचना में संशोधन करते हुए कहा कि “एनसीईएल (राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि.) के माध्यम से सेनेगल और गाम्बिया को पहले से अधिसूचित मात्रा के लिए टूटे हुए चावल के निर्यात की अवधि को 30 नवंबर, 2024 तक छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.”