IFCI Ltd: डोमेस्‍ट‍िक फाइनेंश‍ियल इंस्‍टीट्यूशन आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) की मदद के ल‍िए सरकार की तरफ से हाथ आगे बढ़ाया गया है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि सरकार ने शेयरों के प्रीफरेंशल इश्‍यू के जर‍िये कंपनी में 500 करोड़ रुपये की कैप‍िटल डालने को मंजूरी दी है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा क‍ि फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस ड‍िपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान शेयर पूंजी की मेंबरश‍िप के ल‍िए आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI Ltd) को 500 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी से अवगत करा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार की हिस्सेदारी 71.72 प्रतिशत से बढ़ने की उम्मीद


इसके बाद, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर की मीट‍िंग में 29 जनवरी, 2025 को बुलाई गई है, जिसमें शेयरहोल्‍डर, शेयर बाजारों और ऐसे अन्य नियामक प्राधिकरणों के अनुमोदन के अधीन केंद्र सरकार को इक्‍व‍िटी शेयरों के प्रीफरेंशल इश्‍यू पर विचार किया जाएगा. इस पूंजी निवेश के साथ सितंबर, 2024 तक कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा 71.72 प्रतिशत से और बढ़ने की उम्मीद है. आईएफसीआई के लिए कैप‍िटल इनवेस्‍टमेंट प्‍लान को दिसंबर में लोकसभा में 2024-25 के लिए अनुदान की पहली अनुपूरक मांग के पारित होने के माध्यम से मंजूरी दी गई थी.


1948 में हुई थी शुरुआत
भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना सरकार की तरफ से 1 जुलाई, 1948 को देश के पहले विकास वित्तीय संस्थान के रूप में की गई थी. वित्त मंत्रालय ने नवंबर, 2024 में सैद्धांतिक रूप से ‘आईएफसीआई ग्रुप के इंटीग्रेशन’ को मंजूरी दे दी, जिसमें आईएफसीआई लिमिटेड और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और अन्य ग्रुप कंपनियों का मर्जर शामिल है.


शेयर में आएगी तेजी?
सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपये की राश‍ि को मंजूरी द‍िये जाने के बाद आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI Ltd.) के शेयर में तेजी आने की संभावना है. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 3 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 53.92 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 91.39 रुपये और लो लेवल 35.87 रुपये है. शुक्रवार के ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान शेयर ग‍िरकर 53.30 रुपये के लो लेवल तक गया. बाद में यह कुछ तेजी के साथ 53.92 रुपये पर बंद हुआ.