Commercial LPG Cylinder New Rates: नए साल से पहले ही भारतीयों को तोहफा मिल गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 39 रुपये कम कर दी गई है. कमर्शियल सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये था. अब इस कीमत में 39 रुपये की कमी आ गई है. हालांकि, ये जरूर ध्यान रखिए कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घट गया LPG सिलेंडर का दाम


जान लें कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 39 रुपये घटने के बाद लोगों को राहत देगा. कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1757.50 रुपये, कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने क्रिसमस के त्योहार और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के पहले ही ये छूट दे दी है.


कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव


बता दें कि इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया था. तब सिलेंडर का दाम 21 रुपये बढ़ाया गया था. वहीं, उससे पहले 16 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपये घटाए गए थे. पिछले कुछ समय से लगभग हर महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिला है. बार-बार सिलेंडर का रेट रिवाइज किया गया है.


क्या घरेलू सिलेंडर का दाम बदला?


वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो उसके रेट में अगस्त के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है.