नई दिल्ली : सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 31 प्रस्तावों पर 16 दिसंबर को विचार करेगी। इनमें रत्नाकर बैंक, नोवार्टिस हेल्थकेयर व एचडीएफसी बैंक के प्रस्ताव शामिल हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि देश में अधिकांश क्षेत्रों में स्वत: मंजूर मार्ग (ऑटोमैटिक रूट) से एफडीआई की अनुमति है लेकिन दवा व रक्षा सहित कुछ क्षेत्रों में विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी जरूरी होती है।


एफआईपीबी के एजेंडे में जो 31 प्रस्ताव शामिल हैं उनमें से नौ पर फैसला पहले टाला गया था। नौ प्रस्तावों में प्योरप्ले इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स, आईएनएक्स म्यूजिक, एएसवी यूरोप सिक्योरिटीज प्राइवेट, हैलीयार्ड हेल्थ इंक, बेलूर बेइर बायोटेक लिमिटेड, तेवाफार्म इंडिया, जीएमयू इन्फोसाफ्ट, यू इन्फोसाफ्ट व मानसून कैपिटल के प्रस्ताव शामिल हैं।