Gautam Adani: बिजनेसमैन राजीव जैन के नेतृत्व वाली NRI इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स को बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी कोर्ट द्वारा गौतम अडानी पर रिश्वत के आरोप लगाने के बाद GQG Partners के शेयर ऑस्ट्रेलियाई बाजार में करीब 25% तक गिर गए हैं. जिसके बाद GQG Partners अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतम अडानी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. अडानी पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई. 


अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानी और कंपनी के CEO रहे विनीत जैन शामिल हैं. 


GQG पार्टनर्स को लगा धक्का


इस आरोप ने अडानी ग्रुप के साथ-साथ GQG पार्टनर्स को भी हिला कर रख दिया है. वहीं, भारत में अडानी ग्रुप के शेयर 20% तक गिर गए हैं. ऐसे में GQG पार्टनर्स अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा कर रही है. GQG पार्टनर्स की यह स्थिति उन उच्च जोखिमों को उजागर करती है जो कानूनी विवादों में उलझी कंपनियों में निवेश करने के साथ जुड़ी होती हैं, खासकर तब जब वे कंपनियां प्रमुख निवेश पोर्टफोलियो का हिस्सा होती हैं.


पिछले साल बने थे 'तारणहार'


पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी स्टॉक्स में गिरावट के दौरान खरीदारी कर GQG पार्टनर्स ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी. लेकिन अब अमेरिकी प्रोसक्यूटर्स ने न्यूयॉर्क में गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य छह लोगों पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है.