GST Collection in August 2022: केंद्र सरकार (Central Government) को बड़ी राहत मिली है. सरकार की कमाई अगस्त महीने में भी 1 लाख करोड़ के पार रही है. लगातार छठे महीने जीएसटी का कलेक्शन (GST Collection) 1.4 लाख करोड़ से भी ज्यादा रहा है. अगस्त 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई महीने की तुलना में 4 फीसदी घटा कलेक्शन
पिछले साल की तुलना में यह कलेक्शन 28 फीसदी बढ़ा है. वहीं, जुलाई महीने से अगर तुलना की जाए तो कलेक्शन में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 


मंत्रालय ने जारी किया बयान
वित्तमंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देशभर में हो रहे आर्थिक सुधारों के साथ ही जीएसटी राजस्व में भी पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है. कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था में अच्छे सुधार देखने को मिल रहे हैं. 


कितना है केंद्र और राज्य का कलेक्शन?
अगस्त 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (Gross GST Collection) 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 24,710 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 30,951 करोड़ रुपये है. 


सेस के रूप में कितनी हुई कमाई?
इसके अलावा एकीकृत कलेक्शन के रूप में 77,782 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें से 42,067 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर टैक्स के रूप में वसूला गया है. इसके अलावा अगस्त महीने में सरकार ने सेस के रूप में 10,168 करोड़ रुपये की कमाई की है. 


पिछले महीने कैसा रहा था हाल?
पिछले महीने की बात करें तो जुलाई 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) सालाना आधार पर 28 फीसदी रहा था. सरकार को जुलाई में जीएसटी से कुल 1,48,995 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ था. जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व था. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर