सब्सिडियरी IPO से पहले कंपनी के शेयर में बंपर उछाल, जल्द होगी लिस्टिंग; जानें पूरी डिटेल्स
HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई है.
HDFC Bank Share Market: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई है.
जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़ा है. बैंक का मुनाफा बढ़ने की खबर से इसके शेयर में तेजी आई. बीएसई पर बैंक का शेयर 2.83 प्रतिशत चढ़कर 1,728.80 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 3.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,748.20 रुपये पर पहुंच गया था. एनएसई पर यह 2.56 प्रतिशत बढ़कर 1,725 रुपये पर रहा.
बैंक के लाभ में भी बढ़ोतरी
वहीं, बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,360.66 करोड़ रुपये बढ़कर 13,19,208.95 करोड़ रुपये हो गया. दिन में बीएसई पर बैंक के 14 लाख शेयरों और एनएसई पर 232.74 लाख शेयरों का कारोबार हुआ.
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि एकीकृत आधार पर उसका मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 17,825.91 करोड़ रुपये हो गया है. एकल आधार पर निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 16,820.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,976.11 करोड़ रुपये था.
जल्द ही आएगी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की IPO
HDFC बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से संबंधित 10000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) सहित 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दे दी है.
बैंक के मुताबिक, आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के 10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की इतनी संख्या के लिए होगी, जो कुल मिलाकर 12,500 करोड़ रुपये तक होगी, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 10,000 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है.
(इनपुट- एजेंसी)