HDFC Bank Share Price: HDFC Bank के शेयर में लगातार गिरावट जारी है. बैंक के स्टॉक में बुधवार को 8.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, आज यानी गुरुवार को भी कंपनी का स्टॉक 4 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर में पिछले 3 सालों में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार को 11.31 लाख करोड़ के लेवल पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Bank की नतीजों ने मार्केट को काफी निराश किया है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली हावी है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी बिकवाली हावी है. इसके साथ ही निवेशकों ने हायर फंडिग कॉस्ट प्रेशन और वीक नेट इंट्रस्ट मार्जिन की वजह से बैंकिंग काउंटर से किनारा कर लिया है. 


2 दिन में 12 फीसदी फिसला


पिछले 2 कारोबारी सत्र में शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस बीच निवेशकों की कुल संपत्ति 1.35 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गई है. 


कहां से कहां आया मार्केट कैप


स्टॉक एक्सचेंजों पर तीसरे सबसे मूल्यवान स्टॉक का मार्केट कैप 11,39,518 करोड़ रुपये है, जो दो कारोबारी सत्र पहले 12,74,740.22 करोड़ रुपये था. 


घटाया लोन ग्रोथ अनुमान


विदेशी ब्रोकरेज ने बैंक के लोन ग्रोथ अनुमान को 17 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है. नोमुरा इंडिया ने कहा है कि हमने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अपने NIM अनुमानों में 15 बीपीएस की कटौती की है, क्योंकि फंडिंग में सुधार होना एक महत्वपूर्ण चुनौती है.


1500 के नीचे है स्टॉक


इस समय कंपनी का स्टॉक 1500 के नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि निचले स्तर पर ग्राहकों के पार HDFC Bank खरीदने का अच्छा मौका है. फिलहाल इस समय स्टॉक में वेट एंड वॉच की स्थिति बनी हुई है.  


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)