Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज किए दाखिल है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका पहले नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी था. भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 2,200 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश शमिल है.  कंपनी का इरादा नए निर्गम से प्राप्त 625 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाने, शोधन क्षमता के स्तर को मजबूत करने के लिए करना है. इसके अतिरिक्त इसके एक हिस्सा का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.