Share Market: बीते कुछ वक्त से भारतीय शेयर बाजार भारी बिकवाली की मार झेल रहा है. बाजार में गिरावट का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है. अब विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. चुनावी नतीजों का असर शेयर बाजार पर कैसा रहेगा, सोमवार को जब बाजार खुलेंगे तो मार्केट कै सेंटिमेंट कैसा रहेगा और किन शेयरों पर अब दांव लगना बेहतर रहेगा, इसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपनी राय रखी.  बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा को अकेले 132 सीटें मिली है और वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. गठबंधन के साथी शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 और एनसीपी (अजित गुट) को 41 सीटें हासिल हुई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनावी नतीजों का बाजार पर असर  


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत गुट) के गठबंधन  महायुति को बंपर जीत मिली है. इस जीत का असर बाजार पर दिखने की उम्मीद है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की माने तो मुंबई आर्थिक राजधानी है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे अहम हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन नतीजों से शेयर बाजार का सेंटिमेंट सुधरने की उम्मीद है. प्रचंड बहुमत मिलने और प्रदेश को मजबूत सरकार मिलने से बाजार का सेंटिमेंट सकारात्मक होने की उम्मीद है.  


मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि चुनावी नतीजों के चलते निफ्टी पर 100-200 अंकों की मजबूती देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को अच्छी रिकवरी के बाद सोमवार को बाजार का मूड बेहतर रहने की उम्मीद है. इस रिकवरी में निफ्टी का अगला टारगेट 24200 से 24500 का लेकर चल सकते हैं. वहीं अगले हफ्ते मंथली एक्सपायरी भी है. बैंक निफ्टी का टारगेट 52000-52300 हो सकता है. 


इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह 


मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की सलाह माने तो सोमवार को आप  L&T, ट्रेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अनिल सिंघवी के मुताबिक बजट तक बाजार पर इस जीत का असर दिख सकता है.  ऐसे में आप इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं.