Ashneer Grover Networth: Shark Tank के एक एपिसोड से कितना पैसा कमाते थे अश्नीर ग्रोवर, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन
Shark Tank Judges Salary: सीजन-1 में शार्क्स ने किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा दिखाया तो किसी की कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए होड़ लग गई. शार्क टैंक सीजन-1 के जजों में भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर भी शामिल थे. कई कंटेस्टेंट्स को उन्होंने सरेआम लताड़ भी लगाई है.
Shark Tank News: शार्क टैंक सीजन-1 काफी पॉपुलर हुआ था. सोशल मीडिया पर इसके छोटे-छोटे क्लिप्स वायरल हुए. लोगों ने भी इसको और शो के जजों को भरपूर प्यार दिया. शार्क टैंक सीजन-2 भी काफी मशहूर हो रहा है. सीजन-1 में शार्क्स ने किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा दिखाया तो किसी की कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए होड़ लग गई. शार्क टैंक सीजन-1 के जजों में भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर भी शामिल थे. कई कंटेस्टेंट्स को उन्होंने सरेआम लताड़ भी लगाई है. लेकिन लोगों में इस चीज को लेकर उत्सुकता हमेशा रही है कि शार्क टैंक के जजों को एक एपिसोड के कितने पैसे मिलते हैं. इसका खुलासा खुद अश्नीर ग्रोवर ने एक प्रोग्राम में किया था. यह क्लिप काफी वायरल भी हो रही है.
क्या बोले अश्नीर
इस वीडियो में अश्नीर एक मंच पर खड़े हैं. इसमें वह कह रहे हैं, 'मैं सच बता रहा हूं कि शार्क टैंक में हमारे तो कोई पैसे नहीं बने.किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया कि मुझे 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड के मिलते थे. शार्क टैंक के ऑडिशन भी मेरे घर पर होते थे, बड़े गरीब लोग थे वो...वेन्यू भी नहीं था उनके पास. हमें किसी एपिसोड के लिए कोई पैसा नहीं मिला बल्कि हमने तो बंधुआ मजदूर वाला काम किया है.'
आगे ग्रोवर ने कहा, 'हम लोग सुबह 8 बजे सेट पर पहुंच जाते थे और कई बार रात 11-12 बजे फ्री होते थे. हम लोग घंटों तक काम करते थे. लेकिन हम ये सब क्यों कर रहे थे. इसके दो कारण थे- पहला ये कि सबको फेमस होना था. मैं भले ही कितना बोल लूं कि ऐसा नहीं था. वरना क्यों हमें टीवी पर आना है? दूसरा कारण ये कि हमें ये लगा कि 30 दिन जो हम कर रहे हैं, ये उससे ज्यादा मजेदार होगा.' बता दें कि भारतपे के पूर्व एग्जीक्यूटिव अश्नीर ग्रोवर ने वित्त वर्ष 2022 में 1.69 करोड़ रुपये कमाए जबकि उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को 63 लाख रुपये सैलरी मिली थी.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं