Baal Aadhaar Card Online Apply: भारत में आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नवजात बच्चों का भी आधार कार्ड जारी करता है. यह एक जरूरी दस्तावेज है. जिसका इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक किया जाता है. आधार कार्ड न होने पर बच्चों को कई सरकारी सुविधाओं वंचित होना पड़ सकता है. भारत सरकार 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का बाल आधार कार्ड जारी करती है. आइए जानते हैं इसे कैसे बनवाया जा सकता है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार केंद्र या आंगनवाड़ी पर बनेगा कार्ड


देश के कई अस्पतालों में यह सुविधा पहले से मौजूद है, जब बच्चे पैदा होते हैं तभी उनका आधार कार्ड बन जाता है. अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनाने से चुक गए हैं तो अपने नजदीकी आधार केंद्र या आंगनवाड़ी में जा कर बच्चें का कार्ड बनवा सकते हैं. यहां जाकर आप आधार के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.  बच्चे का आधार बनाने के लिए आपको एक एनरॉलमेंट फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके साथ कुछ पेपर्स की जरूरत पड़ेगी. UIDAI 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद नीले रंग का बाल आधार कार्ड आपको प्रदान करता है. यह कार्ड पांच साल के लिए वैध होता है. इसके बाद इसे अपडेट कराना पड़ता है.


ऐसे बनता है कार्ड


आधार कार्ड मूल रूप से किसी व्यक्ति के बायो-मेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट) और आईरिस (रेटिना स्कैन) को स्कैन करके 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करता है, लेकिन नवजात बच्चे या 5 साल से कम उम्र के बच्चे के उंगलियों के निशान और आईरिस पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं, इसलिए UIDAI ने बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की है. 


बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज 


इसके लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या मान्यता प्राप्त स्कूल की आईडी या फोटो आईडी चाहिए लेकिन अगर ये नहीं है तो माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर