IRCTC Hotel Service: रेलवे स्टेशन पर 100 रुपये में मिलेगा होटल जैसा चकाचक कमरा, हर किसी को नहीं होती यह जानकारी
How To Book Retiring Room: ज्यादातर लोग स्टेशन के पास ही होटल ढूंढते हैं, उनका किराया भी काफी ज्यादा होता है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि स्टेशन पर ही कम किराये में कमरा लिया जा सकता है, वो भी एकदम शानदार. इन कमरों में मिलने वाली सुविधा भी बिल्कुल होटल जैसी होती हैं.
IRCTC Retiring Room Booking: अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई बार दूसरे शहर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आप रूम के लिए भटकते रहते हैं. लेकिन होता यह है कि आपको बजट में पसंदीदा रूम नहीं मिल पाता. ऐसे में आप रेलवे की तरफ से शुरू की गई सुविधा को ट्राय कर सकते हैं. पिछले दिनों रेलवे की तरफ से शुरू की गई सर्विस का यूज करके आपको शहर में रूम के लिए भटकना नहीं होगा. रेलवे यात्रियों को स्टेशन पर ही रुकने की सुविधा देता है. यह सुविधा भारतीय रेलवे की कई स्टेशन पर मौजूद है. आप टिकट बुकिंग कराते समय लिस्ट में नाम देख सकते हैं.
होटल जैसा कमरा, किराया भी न के बराबर
रेलवे की इस सुविधा के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है. पिछले दिनों पीएम मोदी ने रेलवे के 304 बेड वाले रिटायरिंग रूम का लोकार्पण किया था. ज्यादातर लोग स्टेशन के आसपास होटल ढूंढते हैं, उनका किराया भी काफी ज्यादा होता है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि स्टेशन पर ही कम किराये में कमरा लिया जा सकता है, वो भी एकदम शानदार. इन कमरों में मिलने वाली सुविधा भी बिल्कुल होटल जैसी होती हैं और किराया भी न के बराबर. स्टेशन पर ही मिलने वाले आईआरसीटीसी के रूम की बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक किराया
इसलिए अब आपको स्टेशन पर रुकने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्टेशन से होटल जाने और कमरे पर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी के ये कमरे पूरी तरह एसी वाले होते हैं और होटल के कमरों की तरह इनमें जरूरत की हर चीज मिल जाएगी. रातभर रुकने के लिए इन कमरों का किराया 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक होता है. आइए आपको बताते हैं आप इन कमरों को किस तरह बुक कर सकते हैं?
कमरा कैसे बुक करें?
> सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन करना होगा.
> इसके बाद लॉगइन करें और मॉय बुकिंग के ऑप्शन पर जाएं.
> यहां आपको टिकट बुकिंग के नीचे 'रिटायरिंग रूम' का ऑप्शन दिखाई देगा.
> यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का ऑप्शन मिलेगा.
> यहां आपको अपनी निजी और यात्रा संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी.
> यहां पेमेंट करने के बाद आपका कमरा बुक हो जाएगा.