Aadhar Card: आधार कार्ड में ऐसे बदलवाएं फोटो, यहां जाकर 100 रुपए में हो जाएगा अपडेट
Aadhar Card Photo: डॉक्यूमेंट्स में कुछ बदलाव करवाना हो तो ये काम बहुत मुश्किल लगता है, खासकर आधार कार्ड फोटो अपडेट करवाना हो तो समझ नहीं आता है कि कैसे किया जाए, आइए जानते हैं कैसे चेंज होगा फोटो.
Aadhar Card Updation: अगर आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाना है, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर ये काम करवा सकते हैं. आधार केंद्र (Aadhar Center) पर जाएं और वहां जाकर एक फॉर्म (Form) भरना होगा. जिसमें ये सारी जानकारियां होंगी कि आप आधार में क्या बदलाव करवाना चाहते हैं. अगर आप फोटो (Photo) के अलावा नाम या पते (Address) में बदलाव करवाना चाहते हैं तो वो भी फोटो के साथ अपडेट करवा सकते हैं.
क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आधार कार्ड हमारा पहचान पत्र (Identy Card) है इसे अपडेट (Update) करवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स (Documents) लगेंगे जिनसे हमारा वेरिफिकेशन होगा. आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कोई भी पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर कार्ड देना होगा. अगर आप फोटो के अलावा नाम में या फिर पते में बदलाव करवाना चाहते हैं तो आपको ऐसे डॉक्यूमेंट्स देने होंगे जो आपके नए नाम से मैच करें. जैसे अगर मार्कशीट (Marksheet) में आपके नाम की स्पेलिंग अलग है और आधार कार्ड में अलग है तो मार्कशीट की फोटोकॉपी देना जरूरी है. आधार कार्ड में सारे बदलाव एक साथ करवा सकते हैं.
कैसे अपडेट होगा?
फॉर्म भरने के बाद आपकी आंखों की पुतलियों और हाथ की उंगलियों के निशान (Finger prints) लिए जाएंगे, साथ ही नया फोटो खीचा जाएगा जो नए अपडेटेड आधार कार्ड पर दिखाई देगा. सारे वेरिफिकेशन के बाद,आधार कार्ड में अपडेट की रिक्वेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस काम के लिए 100 रुपए के साथ अलग से जीएसटी चार्ज लगेगा. टोटल 150 रुपए के करीब का खर्च आएगा.
कब तक होगा बदलाव?
आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया पूरी करने के 24-72 घंटे के अंदर आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट (Update) हो जाएगा और 2 हफ्ते बाद आधार कार्ड के फोटो और दूसरी चीजें बदलाकर नया आधार कार्ड आपके एड्रेस (Address) पर पहुंच जाएगा. कभी-कभी एड्रेस पर पहुंचने में ज्यादा वक्त लग जाता है. आधार कार्ड का अपडेशन देखने के लिए बार-बार UIDAI की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर