नई दिल्ली: आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) का है. भारत में बड़ी तेजी से कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रहीं हैं. स्टार्टअप कंपनी Pure EV एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo लॉन्च करने वाली है. कंपनी के मुताबिक इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. इसके पहले Pure EV ने अपना एक स्कूटर मॉडल ETrance Plus पेश किया था.


कितनी होगी Etrance Neo की कीमत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Pure EV के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo की एक्स शोरूम कीमत  75,999 रुपये होगी. इसके पहले लॉन्च हुई ETrance Plus की एक्स शोरूम कीमत 56,999 रुपये थी. नए स्कूटर की खासियत इसकी स्पीड बताई जा रही है. IIT-हैदराबाद की ओर से बनाए इस स्टार्टअप के मुताबिक ये कंपनी का 5वां प्रोडक्ट है. 


फुल चार्ज पर चलेगी 120 किलोमीटर 


Etrance Neo स्कूटर में 1.25 kwh की पोर्टेबल बैटरी लगी है. इस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी स्पीड है. ये स्कूटर सिर्फ पांच सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है. इसमें 2,500 wh की पेटेंट वाली बैटरी लगी है. एक बार चार्ज करने पर यह ई-स्कूटर 120 किलोमीटर चलेगा. कंपनी Pure EV के मुताबिक इस नए मॉडल में तेज पिकअप की सुविधा होगी, कंपनी इसे 1 दिसंबर, 2020 को बाजार में उतारने जा रही है. 



लंबी यात्रा के लिए बेहतर 


प्योर ईवी के CEO रोहित वडेरा के मुताबिक नए मॉडल में बेहतर एरोडायनैमिक्स का फीचर है जिससे पावरट्रेन की दक्षता सुधरेगी. साथ ही यह वाहन अधिक तेजी से रफ्तार पकड़ सकेगा और लंबी यात्रा कर सकेगा. इस मॉडल में पेटेंट वाली बैटरी लगाई गई है.


10 हजार स्‍कूटर बेचेगी कंपनी


इस मॉडल को खास तौर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. कंपनी का लक्ष्य है कि इस साल इसकी 10 हजार यूनिट्स बेची जाएं. CEO वडेरा ने बताया कि शुरुआत में यह मॉडल सिर्फ हैदराबाद में ही मिलेगा, बाद में इसे पूरे देश में उतारा जाएगा.


ये भी पढ़ें: 10वीं पास भी आसानी से शुरू कर सकता है LPG गैस एजेंसी, ये है तरीका


LIVE TV