नई दिल्ली : देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का मार्च, 2015 को समाप्त चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च2014) में अकेले का शुद्ध लाभ 10.2 प्रतिशत बढ़कर 2,922 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज की आमदनी बढ़ने से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,652.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 16,234.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,465.34 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आय 17 प्रतिशत बढ़कर 5,079 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,976 करोड़ रपये थी। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (निम) 3.57 प्रतिशत रहा। इस अवधि में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण के 3.78 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.03 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 1.61 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.97 प्रतिशत पर थीं।