IDBI Bank Interest Rate : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) के बाद अब प्राइवेट सेक्‍टर के अग्रणी आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक की तरफ से दो करोड़ रुपये से कम की फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD) पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक का इजाफा क‍िया है.


आज से लागू हुईं संशोधित दरें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की तरफ से मंगलवार को जारी सूचना में बताया गया क‍ि संशोधित दरें 15 जून से प्रभावी होंगी. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ने 91 दिन से छह महीने (91 द‍िन से 180 द‍िन) के बीच पूरी होने वाली फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD) पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दी है. पहले यह 3.75 प्रतिशत थी.


बढ़कर इतनी हुईं ब्‍याज दरें


इसके अलावा 3 साल से लेकर 5 साल से कम वाली जमा पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 5.60 प्रतिशत कर दिया गया है, जो क‍ि पहले 5.50 प्रतिशत थी. इसके अलावा 5 साल से लेकर 7 वर्ष वाली खुदरा सावधि जमा पर 5.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. पहले यह 5.60 प्रतिशत था. इसमें 15 पैसे का इजाफा क‍िया गया है.


एक र‍िपोर्ट के अनुसार आईडीबीआई बैंक का करीब 3 करोड़ कस्‍टमर बेस है. हम आपको बता दें पहले यह बैंक सेमी गवर्नमेंट था, जो अब पूरी तरह प्राइवेट हो गया है. इससे पहले बैंक की तरफ से 20 अप्रैल को भी फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट की दरों में बदलाव क‍िया गया था.


आईडीबीआई बैंक की नई ब्‍याज दरें (IDBI Bank FD Interest Rates)
07-14 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
15-30 द‍िन : 2.7 प्रत‍िशत
31-45 द‍िन : 3 प्रत‍िशत
46-60 द‍िन : 3.25 प्रत‍िशत
61-90 द‍िन : 3.4 प्रत‍िशत
91 द‍िन से 180 द‍िन : 4 प्रत‍िशत
3 साल से 5 साल तक : 5.6 प्रत‍िशत
5 साल से ज्‍यादा के ल‍िए : 5.75 प्रत‍िशत