IDFC First Bank Property: प्राइवेट सेक्‍टर के द‍िग्‍गज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना ऑफ‍िस स्‍पेस 198 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला क‍िया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि उसने ‘मुंबई के बीकेसी में नमन चैंबर्स स्थित अपने ऑफ‍िस स्‍पेस की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के साथ करार क‍िया है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहमति के अनुसार सौंपा जाएगा कब्‍जा


बैंक ने कहा, ‘इस ऑफ‍िस स्‍पेस के ल‍िए करीब 198 करोड़ रुपये की रकम तय की गई है. ऑफ‍िस स्‍पेस का ‘टाइटल’ और माल‍िकाना हक एनएसडीएल को ट्रांसफर कर द‍िया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया क‍ि उपरोक्‍त ऑफ‍िस स्‍पेस का कब्‍जा दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक सहमति के अनुसार सौंपा जाएगा.


बैंक ने यह भी साफ किया कि एनएसडीएल (NSDL) के पास 'आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कोई शेयर नहीं है' और डिपॉजिटरी के साथ बिक्री का सौदा संबंधित पार्टी लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है. ऑफ‍िस स्‍पेस बेचने की जनकारी उस घटनाक्रम के बाद आई है ज‍िसमें कहा जा रहा था क‍ि बैंक क्यूआईपी के जर‍िये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है.


आपको बता दें बैंक ने जून 2023 को खत्‍म हुई पहली तिमाही में मजबूत वित्तीय स्थिति दर्ज की थी. इस अवधि में बैंक का नेट प्रॉफ‍िट सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 765 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की शुद्ध ब्याज से सालाना आधार पर आमदनी 36 प्रतिशत बढ़कर 3,745 करोड़ रुपये हो गई.