LIC के IPO का कर रहे हैं इंतजार, तो पहले जल्दी से निपटा लें ये दो जरूरी काम
देश के सबसे बड़े IPO LIC को आने में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में अगर आप इससे कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए. आइए बताते हैं.
नई दिल्ली. LIC IPO: देश के सबसे बड़े IPO LIC का सबसे ज्यादा इंतजार पॉलिसीहोल्डर्स को है. खबर है कि अगले सप्ताह एलआईसी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल कर सकती है. सेबी की मंजूरी के बाद कंपनी का आईपीओ मार्च में आने की उम्मीद है. लेकिन LIC पॉलिसीहोल्डर्स के पास IPO से कमाई का जबरदस्त मौका है, हालांकि इसके लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए- एक तो आपके एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और दूसरा डीमैट अकाउंट.
PAN नंबर को करना होगा अपडेट
LIC के प्रस्तावित इश्यू प्लान के मुताबिक, IPO इश्यू साइज का 10 फीसदी तक हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व्ड रहेगा. पॉलिसीधारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि LIC के रिकॉर्ड में उनकी PAN डिटेल अपडेट हैं. वहीं, IPO में हिस्सा लेने के लिए एक वैलिड डीमैट अकाउंट होना भी जरूरी है. IPO में बोली लगाने के लिए KYC जरूरी है. यही वजह है कि PAN नंबर को अपडेट कराना होगा. पॉलिसी धारक चेक कर लें कि रिकॉर्ड में दिए पैन की जानकारी सही है या नहीं. अगर सही नहीं है तो वह पैन की जानकारी को अपडेट कर लें.
ये भी पढ़ें: अब जमीन का भी होगा ‘आधार’ नंबर, सरकार शुरू करने जा रही है ये योजना
डीमैट अकाउंट है जरूरी
अगर किसी पॉलिसी धारक के पास वर्तमान में Demat Account नहीं है, तो उसे अपने खर्च पर खोलने का प्लान कर लेना चाहिए. कॉरपोरेशन ने साफ कहा कि डीमैट अकाउंट खोलने और पैन अपडेट करने में जो भी खर्च आएगा वह पॉलिसी होल्डर उठाएगा. कॉरपोरेशन कोई भी खर्च नहीं उठाएगा.
इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
- पैन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालना होगा.
- LIC में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
PAN अपडेट होने का स्टेट्स चेक करें
1) https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं.
2) पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और PAN की डिटेल्स भरें, साथ ही कैप्चा दर्ज करें. फिर सबमिट बटन दबाएं.
3) प्रोसेस पूरा होने के बाद स्क्रीन पर आपके सामने स्टेट्स दिख जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब फ्री में मिल सकता है LPG गैस सिलेंडर, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
ऐसे कर सकते हैं अपडेट
1) LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं
2) 'Online PAN Registration' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3) इसी पेज पर 'Proceed' बटन पर टैप करें.
4) अपना ईमेल पता, PAN, मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर दर्ज करें.
5) बॉक्स में Captcha कोड डालें.
6) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के लिए रिक्वेस्ट करें.
7) एक बार जब आप OTP मिल जाए तो उसे पोर्टल में दर्ज करें और सबमिट करें.
8) फॉर्म जमा करने के बाद, रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट की सफलता पर एक मैसेज दिखाई देगा.