IND vs PAK:टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन इस बार अमेरिका में किया गया है. आज आईसीसी टी20 में महामुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान  पर आमने-सामने होती हैं, मुकाबला हाईवोल्टेज हो जाता है. दर्शकों के साथ-साथ कंपनियों के लिए ये मौका गोल्डन चांस होता है.  भारत Vs पाकिस्तान के मुकाबले पर जब कि दुनियाभर की नजरें होती है, कंपनियां भी इस मौके को झुनाने का मौका नहीं गंवाना चाहती है. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा प्रीमियम होता है. ऐसे में इस मुकाबले में जमकर पैसों की बरसता होती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पैसों की बरसात 


भारत बनाम पाकिस्तान  का मुकाबला कहीं भी हो, सुपर मैत बन जाता है. मैच टिकटों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच जाती है. मैच के दौरान विज्ञापनों का रेट भी हाई होता है. पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप मैच के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए हर 10 सेकेंड के स्लॉट के लिए करीब 30 लाख रुपये  थी. स्पोर्ट्स वैल्यूएशन फर्म डी एंड पी एडवाइजरी के मैनेजिंग पार्टनर संतोष एन के मुताबिक अमेरिका में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए विज्ञापन स्‍लॉट की कीमत 10 सेकेंड के लिए 40 लाख रुपये (लगभग 48,000 डॉलर) तक हो सकती है. 


हालांकि ये कोई नहीं बात नहीं है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मौच हमेशा से प्रीमियम होता है.  भारत-पाकिस्तान मुकाबले के विज्ञापनों के रेट की तुलना  सुपर बाउल विज्ञापन से करें तो वहां 30 सेकंड के लिए $6.5 मिलियन यानी लगभग 54 करोड़ रुपये चार्ज किए गए तो वहीं 2022 के फुटबॉल वर्ल्ड कप मुकाबले में एड स्लॉट के लिए 30 सेकंड के लिए लगभग 5,11,000 डॉलर यानी लगभ 38 करोड़ रुपए चार्ज किए गए.  टी20 वर्ल्‍ड कप के बड़े स्‍पॉन्‍सर्स में सऊदी अरामको, कोका-कोला और अमीरात ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं.