Buy Cheap Property: अगर आप भी सस्ता घर या किसी भी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. देश के सरकारी बैंक आपको यह खास मौका दे रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और इंडियन बैंक (Indian Bank) आपके लिए यह खास मौका लेकर आया है. बता दें सरकारी बैंकों (Government Bank) की तरफ से जनता को सस्ते में जमीन खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल सभी तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 और 16 नवंबर को मिलेगा मौका
IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. इंडियन बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इंडियन बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपकी ड्रीम प्रॉपर्टी बस कुछ ही दूर है. आप इंडियन बैंक के मेगा ऑक्शन में भाग ले सकते हैं. यह ई-ऑक्शन 15 और 16 नवंबर 2022 को किया जाएगा. 



चेक करें ऑफिशियल लिंक
प्रापर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://ibapi.in/Sale_Info_Home_ib.aspx पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 30 नवंबर को मेगा ई-ऑक्शन को आयोजन किया जाएगा. 


कौन सी प्रॉपर्टी की बैंक करते हैं नीलामी
देश के सभी बैंक समय-समय पर प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं. बैंक की तरफ से ई-ऑक्शन में उन संपत्‍त‍ियों को बेचा जाता है, जो एनपीए की ल‍िस्‍ट में आ चुकी हैं. यानी जिन प्रापर्टी पर लोन लेने के बाद उनके मालिकों ने बैंक का बकाया नहीं चुकाया. ऐसे लोगों की जमीन बैंक अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर